आयुष विभागान्तर्गत आयुर्वेद, होम्योपैथिक एवं यूनानी विभाग के कम्पाउण्डर / नर्स जूनियर ग्रेड के रिक्त पदों (आयुर्वेद 495, होम्योपैथिक 288, यूनानी – 164 ) कुल – 947 पदों पर भर्ती हेतु ऑन लाईन आवेदन पत्र डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर की वेबसाईट https://nursing.rauonline.in/ पर दिनांक 06.10.2023 प्रातः 10.00 बजे से दिनांक 05.11.2023 को मध्य रात्रि 12. 00 बजे तक ऑन लाईन आमन्त्रित किये जाते है। इसके उपरान्त ऑन लाईन लिंक स्वतः ही समाप्त हो जायेगा। अभ्यर्थी द्वारा हाथ से भरे गये फार्म किसी रूप में स्वीकार नही किए जायेंगें। भर्ती से सम्बन्धित पदों के वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन शुल्क, आयु, शैक्षणिक योग्यता, चयन का आधार एव विस्तृत जानकारी आपको मिलेंगी ।